शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️
*1* *दुनिया की सबसे लंबी नदी यात्रा पर निकला ‘गंगा विलास क्रूज’, PM मोदी ने बटन दबाकर किया रवाना”*
*2* *गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाने के बाद PM मोदी बोले- यह जहां से भी गुजरेगा, विकास की नई लाइट तैयार करेगा*
*3* *शरद यादव को पीएम मोदी अमित शाह-राहुल गांधी बडे़ तमाम नेताओं ने श्रद्धांजलि दी, मध्यप्रदेश में कल अंतिम संस्कार; भावुक लालू बोले- ऐसे अलविदा नहीं कहना था भाई*
*4* *नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों के साथ पीएम मोदी ने की बैठक, केंद्रीय बजट से पहले लिए सुझाव*
*5* *केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को जम्मू एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान एलजी मनोज सिन्हा ने उनकी अगवानी की। वहीं खराब मौसम के चलते अमित शाह का राजौरी दौरा रद हो गया है। अब वह फोन पर आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से बात करेंगे*
*6* *31 जनवरी से संसद सत्र की शुरुआत, 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री*
*7* *कंझावला केस में रोहिणी जिले के 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद बड़ी कार्रवाई*
*8* *लड़ता रहूंगा… 3500 KM के सफर के बाद राहुल गांधी का देश के नाम पत्र; बताया जिंदगी का मकसद*
*9* *राहुल गांधी ने कहा कि भारच आर्थिक संकट से गुजर रहा है. युवा बेरोजगार है. महंगाई बढ़ रही है. उन्होंने दावा किया कि चारों तरफ निराशा का माहौल है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि एक धर्म को दूसरे धर्म, जाति को दूसरी जाति और एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़ाया जा रहा है.*
*10* *राहुल गांधी ने कहा, ”भारत जोड़ो यात्रा ने उन्हें सिखाया है कि मेरे व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन का लक्ष्य एक ही है- हक की लड़ाई में कमजोरों का ढाल बनना और जिनकी आवाज दबाई जा रही है, उनकी आवाज उठाना*
*11* *राजस्थान पेपर लीक: किरोड़ी लाल बोले- IAS का भाई और मंत्री का PA शामिल, बीजेपी सांसद ने किए बडे़ खुलासे*
*12* *शेखावत, बिरला या फिर वसुंधरा ही… पायलट-गहलोत अदावत के बीच बीजेपी में भी चल रहा कुर्सी के लिए ‘गजब खेल*
*13* *जोशीमठ की हालत पर उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक, सीएम धामी बोले- अभी घरों को तोड़ा नहीं सिर्फ खाली कराया जा रहा*
*14* *हिमाचल में पहली कैबिनेट बैठक में बहाल हुई पुरानी पेंशन योजना, कांग्रेस ने पूरा किया चुनावी वादा*
*15* *AC कोच में यात्रियों को मिले बदबूदार कंबल, तबीयत बिगड़ी, बुलानी पड़ी डॉक्टरों की टीम; गंदे बेडरोल मिलने पर कहां करें शिकायत, मामला लखनऊ से वाराणसी जाने वाली कृषक एक्स्प्रेस ट्रेन का था*
*16* *नासिक-शिरडी राजमार्ग पर बस-ट्रक की टक्कर में 10 की मौत, कई यात्री घायल; मुआवजे का एलान*
*17* *अगले हफ्ते से भीषण ठंड का अटैक झेलने के लिए हो जाएं तैयार, नीचे गिर सकता है पारा; घरों में भी दूर नहीं होगी ठिठुरन,जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बर्फबारी, वैष्णो देवी हेलिकॉप्टर सेवा समेत यातायात प्रभावित*
*18* *ओडिशा में हॉकी विश्व कप आज से, 48 साल बाद पदक जीतने उतरेगा भारत, स्पेन से होगा पहला मुकाबला*
*19* *बाजार में गिरावट पर लगी ब्रेक, हफ्ते के आखिरी दिन शानदार तेजी के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स ने 300 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ*
*=============================*