शिवनारायण पंथ का मासिक संत सम्मेलन ब्लॉक मुहम्मदपुर के मोहीउद्दीनपुर रविदास मंदिर पर रविवार को किया गया

मुहम्मदपुर

शिवनारायण पंथ का मासिक संत सम्मेलन ब्लॉक मुहम्मदपुर के मोहीउद्दीनपुर रविदास मंदिर पर रविवार को किया गया

जिसमें भजन, प्रवचन व कीर्तन के माध्यम से संतो ने समाज में व्याप्त बुराइयों को छोड़कर समाज को आगे बढ़ाने के लिए उपदेश दिया।

इस अवसर पर शिवनारायण पंथ के जिला हुक्मी महंत शंकर प्रसाद ने कहा कि स्वामी शिवनारायण जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर हमें मुक्ति मिलेगी। परिवार व समाज में अच्छी शिक्षा व अच्छे चरित्र का निर्माण करें

बाबा चंद बली महंथ ने कहा कि शिवनारायण पंथ समाज में व्याप्त बुराइयां जैसे अंधविश्वास ,आडंबर, पाखंडवाद आदि का विरोध करता है उन्होंने संतों एवं उपस्थित लोगों से कहा कि समाज में व्याप्त बुराइयों को त्याग करे तथा समाज को संगठित एवं जागरूक कर सशक्त समाज व राष्ट्र का निर्माण करें।

इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्रिगेड महान थे बाबा राजकुमार, तिलकधारी, शिव शंकर लाल ,अच्छेलाल ,चौथी राम ,द्वारिका, हरिराम मास्टर ,राम नगीना, राम दुलारे, राम अवतार स्नेही ,राम नयन आदि लोगो ने अपने विचार दिए।

 

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ आजमगढ़ विजय कुमार व थाना प्रभारी अजय कुमार जी की खास रिपोर्ट

जिन माता और बहनों को मधु सेनेटरी नेपकिन पैड की आवश्यकता है वह लहवरिया बाजार मुहम्मद पुर आदर्श मेडिकल हॉल पर संपर्क करके ले सकते हैं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights