शॉर्ट सर्किट से लगी आग,लाखों का सामान जल कर खाक,
चंदवक,
स्थानीय थाना क्षेत्र के रमदत पुर, भीमपुर बाजार निवासी,बिवेक गुप्ता पुत्र अशोक के मकान में सार्ट सर्किट से आग लगने से लाखों रुपए के समान के साथ गृहस्थ का सारा सामान जल कर हुआ नष्ट,
प्राप्त समाचार के अनुसार बिवेक गुप्ता के मकान में लगभग 8 बजे सुबह सार्ट सर्किट से आग लग गई देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया, जिससे धर में रखे रुपए पैसे के साथ गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख हो गया,ग़ामीणो ने आग लगते ही फायर ब्रिगेड को सूचित किया परन्तु उनके आने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया,