संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव,

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव,

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए।

मोहम्मदपुर आजमगढ़।

गंभीरपुर थाना क्षेत्र के धरनीपुर बिषया गांव निवासी राजकुमार सरोज 36 वर्ष पुत्र बलिहारी की शुक्रवार की सुबह लगभग 7:30 बजे गांव के बाहर मंगई नदी के किनारे शव मिला सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस में सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक राजकुमार मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता था गुरुवार की शाम को लगभग 4:00 बजे वह अपने घर से निकला देर रात तक घर न पहुंचने पर परिवार के लोग उसे काफी खोजबीन किए लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला कि शुक्रवार की सुबह लगभग 7:30 बजे गांव के बाहर मंगई नदी के किनारे एक व्यक्ति के शव मिलने की सूचना मिली अगल बगल के लोग जब वहां पहुंचे तो उसकी पहचान राज कुमार सरोज पुत्र बलिहारी सरोज के रूप में हुई। मृतक पांच बच्चियों अंजलि, आरती, अंशिका, अंजू,सीता का पिता है। मृतक की पत्नी सोनी का रो रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में गंभीरपुर पुलिस कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम की खास रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights