संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात व्यक्ति की मौत पुलिस पहचान करने में जुटी।
संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात व्यक्ति की मौत पुलिस पहचान करने में जुटी।
आज़मगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंभीरपुर मार्टिनगंज मार्ग पर गोठांव गांव के समीप शुक्रवार करीब 1: बजे 45 से 50 के बीच के उम्र का एक व्यक्ति सड़क के किनारे खाई में पानी भरा हुआ था उसी में दिखाई दिया इस दौरान लोगों ने बताया कि कुछ समय पहले यह व्यक्ति काफी नशे में जा रहा था और सिसवारा स्थित शराब ठेके पर शराब भी पी थी वह साइकिल खड़ी करके ताला भी मारा था और मौके पर दो बीड़ी व माचिस भी देखी गई राहगीरों ने एक दूसरे को बताते हुए आगे तो निकाल लिए गांव वह क्षेत्रीय लोग सूचना पर वहां पहुंचे लेकिन अज्ञात शव की पहचान नहीं हो सकी ग्राम प्रधान द्वारा सूचना बरदह थाना को दिया पुलिस ने पहुंच कर मौके पर देखा और शव को गड्ढे से बाहर निकलवाया वहीं पर काफी देर तक पहचान करने की कोशिश की गई थी लेकिन उसे व्यक्ति की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी शव का फोटो के आधार पर पहचान करने की कोशिश की जा रही है मृतक व्यक्ति धानी रंग का शर्ट व काला रंग का पेंट पहना था एक गमछा भी था पुलिस विधिक कार्रवाई के लिए थाने पर ले गई फिलहाल समाचार लिखे जाने तक कोई पहचान नहीं हो सकी