संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने फांसी लगाई, मौक़े पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम

संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने फांसी लगाई, मौक़े पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम

 

बिंद्राबाज़ार।

गंभीरपुर थाना क्षेत्र के धरनीपुर बिसया गांव निवासी आंचल 18 वर्ष पुत्री प्रवेश विश्वकर्मा शनिवार की रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी।

जानकारी मुताबिक आंचल विश्वकर्मा 18 वर्ष पुत्री प्रवेश विश्वकर्मा रोज की भांति शनिवार की रात्रि में खाना खाकर सो गई। सुबह 7:00 तक जब आंचल नहीं जगी तो उसकी मां साधना विश्वकर्मा उसे जगाने गई तो देखा कि वह चुल्ले मे दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसको देखकर उसकी मां चिल्लाने लगी आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग भी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना गंभीरपुर पुलिस व फॉरेंसिक टीम पहुंची और जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा बनवाकर अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी। आंचल दो भाई एक बहन में दूसरे नंबर पर थी इसके पिता प्रवेश विश्वकर्मा व बड़े भाई शिवम् रोजी-रोटी के लिए मुंबई में रहते है। मृतक की मां साधना विश्वकर्मा का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

 

कान्ति फाउंडेशन दूत न्यूज चैनल ब्योरो चीफ आजमगढ़ विजय कुमार गौतम थाना प्रभारी अजय कुमार जी की खास रिपोर्ट

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights