सड़क दुर्घटना में पी,आर,डी जवान की मौत, एक घायल,
सड़क दुर्घटना में पी,आर,डी जवान की मौत, एक घायल,
प्राप्त समाचार के अनुसार चंदवक थाने पर तैनात रामजनम पुत्र नगदु राजभर , ग्राम बोडसर, थाना, चंदवक ,जिला, जौनपुर,व शिवेंद्र कुमार गौड़ पुत्र स्वर्गीय रामदेव गौड़ , ग्राम ,तराव, थाना चंदवक, जिला, जौनपुर,जोकि चंदवक थाने पर तैनात थे, घटना करीब रात की 11:00 बजे की है दोनों ड्यूटी परकर्रा कॉलेज की तरफ मोटरसाइकिल से जा रहे थे ,की खुज्जी मोड़ के पास स्थित पुलिया के नजदीक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से रामजनम की मौके पर ही मौत हो गई, वही शिवेंद्र कुमार गौड़ गंभीर रूप से घायल हो गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेरी बारी भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने रामजन्म को मृत घोषित कर दिया वही शिवेंद्र कुमार गौड़ का इलाज चल रहा है,
क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम
आदर्श इंडियन पार्टी की तरफ से दीपावली धनतेरस भैया दूज डाला छठ एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं समस्त देशवासी ग्राम वासियों को