सड़क दुर्घटना में महिला की मौत,
सड़क दुर्घटना में महिला की मौत,
चंदवक, स्थानीय बाजार निवासी सुरेश कुमार गुप्ता (कालीचरण) पुत्र स्वर्गीयकन्हैया गुप्ता, अपनी पत्नी लगभग 37 वर्ष सुनीता गुप्ताके साथ जंगीपुर अपने साडू के यहां उनकी लड़की बीमार को देखने दिनांक 3 अप्रैल को लगभग 3:30 बजे घर से निकले थे, वापस आते समय करीब 7:30 बजे, सैदपुर थाना क्षेत्र के पीयरी के पास मृत गोवंश को बचाने के चक्कर में पीछे बैठी सुनीता देवी गिर गई, उन्हें तत्काल न्यूरी सिटी ड्रामा सेंटर वाराणसी लाया गया वहां से रेफर होने के बाद हेरिटेज लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, मौत की सूचना बातें ही घर में कोहरा मच गया,