सड़क पार करते हुए अज्ञात स्कूटी की चपेट मे आने से महिला गंभीर रुप से घायल ट्रामा सेंटर रेफर
सड़क पार करते हुए अज्ञात स्कूटी की चपेट मे आने से महिला गंभीर रुप से घायल ट्रामा सेंटर रेफर
खबर जनपद जौनपुर के चन्दवक थाना अंतर्गत का बताया जा रहा है
जहा वाराणसी आज़मगढ़ मार्ग पर श्यामाप्रसाद मुख़र्जी सेतुः के पास सड़क पार करते समय अज्ञात स्कूटी की चपेट मे आने से
35 वार्षिय महिला हिना पत्नी राकेश मोढइला थाना चन्दवक गंभीर रूप से घायल हो गयी
जिसे स्थनीय लोगो ने एम्बुलेंस फोन कर घायल को सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र बीरीबारी भेज दिया
जहा डॉक्टरो की टीम ने हालत नाजुक देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है