समिति पर यूरिया नदारत, किसानों ने किया प्रदर्शन
समिति पर यूरिया नदारत, किसानों ने किया प्रदर्शन
जौनपुर। प्रदेश की योगी सरकार लगातार किसानों के आय दोगुनी करने की बात करती है मगर आलम यह है किसानो में यूरिया खाद को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, जिम्मेदार बेखबर नजर आ रहे है। जगह जगह किसानो के प्रदर्शन की खबर देखने व सुनने को मिल ही जाती है, ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है।
केराकत साधन सहकारी समिति केंद्र सरैनी पूर्व पट्टी पर गुरुवार की सुबह यूरिया खाद न मिलने से नाराज किसानों ने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया।
गौरतलब हो कि किसान यूरिया खाद लेने के लिए केंद्र पर सुबह भीषण ठंड में लाइन लगाकर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।सुबह के दस बजने के बाद जब कोई कर्मचारी केंद्र पर नही पहुंचे तो किसानों में गुस्सा फूट उठा और केंद्र पर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताते हुए केंद्र प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि अपने चहेतों को पहले से ही आधार कार्ड लेकर उनको खाद वितरण कर देते है जबकि हम लोग दो दिनों से भीषण ठंड में सुबह लगभग 6 बजे से ही केंद्र पर लाइन लगाकर खड़े रहते है, साथ महिलाएं भी लाइन में खड़ी रहती है। कर्मचारी देरी से केंद्र पर आते है।
किसानो ने आरोप लगाया कि कर्मचारी लगभग 12 बजे केंद्र पर आते है प्रदर्शन की भनक होते ही केंद्र प्रभारी आनन फानन में केंद्र पर पहुंच पुलिस की मौजूदगी में खाद वितरण किये। प्रदर्शन करने वालो में मीरा प्रजापति, शकुंतला प्रजापति,राधिका, विजय बहादुर यादव, रणधीर, राजनाथ यादव, धरमू यादव, रामू यादव, विजय यादव, प्रियांशु यादव समेत आदि किसान मौजूद रहे।