सहारनपुर में बड़ा हादसा ट्रक के चपेट में आने से तीन की मौत ड्यूटी करके घर लौटते समय हुआ हादसा
सहारनपुर में बड़ा हादसा ट्रक के चपेट में आने से 3 की मौत ड्यूटी करके घर लौटते समय हुआ हादसा
उत्तर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर गागलहेड़ी में भगवानपुर फैक्ट्री में ड्यूटी करके लौट रहे दो बाइक सवारों को सामने से आती ट्रक ने कुचल दिया जिससे दोनों की मौके पर मौत हुई वहीं सड़क किनारे खड़ा गार्ड भी गंभीर रूप से घायल हो गया उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी भी मौत हो गई
जानकारी के अनुसार भोपाल सिंह पुत्र सत्तू राम निवासी बाबरी थाना गागलहड़ी सुनील कुमार पुत्र नेतराम निवासी हनुमान नगर थाना देहात कोतवाली सहारनपुर भगवानपुर से ड्यूटी करके सुबह 6:00 बजे वापस आ रहे थे जैसे ही यह दोनों अपनी अलग-अलग बाइक से वेरी गुज्जर गांव के निकट कोका कोला फैक्ट्री के निकट पहुंचे तो गागरी विवि की ओर से आते वे ट्रक ने दूसरी साइड से जाकर दोनों बाइक सवारों को चपेट में ले लिया
बाइक सवार ट्रक के पहिए के नीचे आकर बुरी तरह कुशल गए और दोनों को मौके पर मौत हो गई वहीं ट्रक ने सड़क किनारे खड़े फैक्ट्री गार्ड ओम प्रकाश पुत्र ओमबीर चंद निवासी बोर्ड दाखिला को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया घायल घाट को उसके परिजन प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया वह ट्रक चालक मौके से फरार हो गया पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है