सिकरारा थाना क्षेत्र से धोखा देकर बाइक सवार ने एक बेटी का किया अपहरण
*सिकरारा थाना क्षेत्र से धोखा देकर बाइक सवार ने एक बेटी का किया अपहरण*
जौनपुर।* थाना सिकरारा क्षेत्र से धोखा देकर बाईक सवार ने एक बेटी का अपहरण कर लिया। खबर है कि रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने जा रही किशोरी रविवार की शाम को एक बाइक सवार के साथ गायब हो गई। युवक से लिफ्ट मांगने के परिणाम स्वरूप हुई घटना से परेशान परिजन थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दिए। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम खोजबीन में जुट गई।
थाना सिकरारा क्षेत्र के एक गांव निवासी वृद्ध महिला रविवार शाम को सुजानगंज देवकली गांव में बहन की पोती की शादी में शामिल होने के लिए जा रही थी। अपनी पौत्री के साथ वाहन के इंतजार में सड़क किनारे बैठी थी। उनके साथ शादी में उपहार देने के लिए कुछ बर्तन, मिठाई की झपियां व बैग भी था।
इसी बीच एक बाइक सवार वहां पहुंचा और एक रिश्तेदार का नाम भी लिया। उसपर विश्वास करके महिला ने अपनी पौत्री को युवक के बाइक पर बैठाकर सामान सहित भेज दिया। कुछ देर के बाद पता चला कि किशोरी को लेकर बाइक सवार युवक कहीं भाग गया।
थाना प्रभारी महेश कुमार सिंह ने मामले को संदिग्ध मानते हुए बताया कि परिजनों के मोबाइल से मिले कुछ संदिग्ध नंबर सर्विलांस में डाल दिए गए हैं। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।