सीसीटीवी फुटेज में 2 शातिर चोर कैद हुए
जौनपुर। बिग ब्रेकिंग
जौनपुर। युनियन बैंक में रूपया जमा करने आए खाद व्यापारी का चार लाख 90 हजार रुपए शातिर चोरों ने उड़ाया,
बताया जाता है कि लाइन बाजार थाना अंतर्गत विशेश्वरपुर पचहटिया में सुरेश साहू की खाद की दुकान है। उनका पुत्र विशाल साहू आज ₹4.90 लाख रुपए लेकर यूनियन बैंक में जमा करने गया था तभी घटना घटी,
बैंक में रुपये जमा करने पहुंचे खाद व्यापारी विशाल साहू के 4.90 लाख रुपये उच्चकों ने बड़े आराम से उड़ाए,
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए दोनों शातिर चोर,
बैंक में कैमरे की निगरानी व कड़ी सुरक्षा के बीच शातिर चोरों ने आँखों से काजल चुराने वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए खाद व्यापारी विशाल साहू का 4.90 लाख रुपये पर हाथ साफ करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को शातिर चोरों ने दी चुनौती,
पूरी घटना नगर के मण्डीनसीब खाँ स्थित युनियन बैंक की बताई जा रही है, घटना की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक सतीश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ पहुँच जांच पड़ताल में जुटे थे,
क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम