सोये व्यक्ति को मारी गोली, हालत गंभीर
सोये व्यक्ति को मारी गोली, हालत गंभीर
*जौनपुर।* जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के मझौरा गांव में घर से आधा किलोमीटर की दूरी पर पोखरे की रखवाली के लिए कमरे में सोए रूस्तम पुत्र अबूसाद को षुक्रवार को तड़के बदमाशों ने मारी गोली. व्यक्ति को गंभीर हालत में समुदायिक केन्द्र में भर्ती कराया गया जहाँ पर डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे वाराणसी के लिए किया रेफर, कर दिया गया।
अस्पताल के डॉक्टर साइन दास ने बताया कि गन शॉट लगा एक व्यक्ति यहां पर आया था जिसका इलाज किया गया है मरीज की हालत गंभीर देखते हुए वह इसकी बड़ी सर्जरी होगी जो कि यहां पर संभव नहीं है इसलिए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया।
सीओ शाहगंज शुभम तोदी ने बताया कि आज सुबह गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई तो तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल रुस्तम को सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा बेहतर इलाज के लिए । उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल युवक द्वारा गांव के ही कुछ लोगों का गोली मारने का आरोप लगाया गया है बताया जा रहा है। युवक द्वारा आईजीआरएस पर शिकायत की गई थी और ग्राम प्रधान की भ्रष्टाचार की जांच कराया जा रहा था जिसको लोगों में नाराजगी थी । चर्चा है कि जांच को लेकर ही युवक को गोली मारी गई है।