स्कूल वाहन चालक ने छात्रा से की छेड़छाड़,
⋅स्कूल वाहन चालक ने छात्रा से की छेड़छाड़,
चंदवक, स्थानीय बाजार के एक निजी विद्यालय के स्कूल वाहन चालक द्वारा छेड़खानी किए जाने के आरोप पर छेड़खानी व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया गया,
क्षेत्र के एक गांव की छात्रा एक निजी विद्यालय में कक्षा 6 में पढ़ रही थी, बच्चों को लाने और ले जाने के लिए एक ऑटो लगाया गया था, आज छात्रा को पहुंचाने वाहन चालक घर की तरफ जा रहा था, रास्ते में अकेली छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने लगा, डरी सहमी छात्रा ने घर पहुंचते ही इसकी शिकायत अपनी मां से की परिजनों के लिखित तहरीर पर , थानाध्यक्ष चंदवक ने ऑटो ड्राइवर ग्राम, बरैछावीर निवासी, समरजीत पुत्र पंचम राम के विरुद्ध आईपीसी की धारा 354 व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।