स्पा-मसाज सेंटर से 15 युवतियों सहित 19 लोग लिए गए हिरासत मेंमथुरा

 स्पा-मसाज सेंटर से 15 युवतियों सहित 19 लोग लिए गए हिरासत मेंमथुरा

 

 

 

 

पुलिस की छापेमारी के बाद सामने आई बंद कमरों की घिनौनी सच्चाई

 

 

 

 

 

उत्तर प्रदेश, मथुरा के स्पा-मसाज सेंटरों में चल रहे गैरकानूनी गतिविधियों का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। कोतवाली क्षेत्र के दो स्पा सेंटरों, ब्लोसम थाई स्पा एंड सॉल्यूशन और हेवन स्पा, में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। शिकायत के बाद पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें स्पा संचालक सहित चार युवकों और 15 युवतियों को हिरासत में लिया गया।

 

 

 

पुलिस को करीब एक सप्ताह पहले कृष्णा नगर के एक निवासी से शिकायत मिली थी कि इन स्पा सेंटरों में अवैध गतिविधियां चल रही हैं। इसके बाद पुलिस ने योजना बनाकर बोगस ग्राहकों को स्पा में भेजा। ग्राहकों ने वहां की हकीकत का खुलासा किया, जिसके आधार पर शुक्रवार रात पुलिस ने दोनों स्पा सेंटरों पर छापा मारा।

 

 

 

छापेमारी के दौरान स्पा सेंटरों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने बंद कमरों से युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। तलाशी में कमरों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। पुलिस ने सभी के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है। पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, देह व्यापार में शामिल युवतियां चेन्नई, दिल्ली और आगरा की हैं, जिनमें ज्यादातर आगरा की रहने वाली हैं। कुछ महिलाएं भी इस गोरखधंधे में शामिल थीं।

 

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूजचैनल ब्यूरो चीफ आजमगढ़ अजय कुमार की खास रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights