हत्या व दुर्घटना के बीच में फंसी खानपुर पुलिस,

हत्या व दुर्घटना के बीच में फंसी खानपुर पुलिस,

चंदवक,

स्थानीय थाना क्षेत्र के हरिहरपुर ग्राम निवासी, स्वतंत्र पांडे जोकि यूनियन बैंक चंदवक में बैंक एजेंट के रूप में बैंक लोन पास कराने काकार्यकारते थे, 13 फरवरी को खानपुर थाना क्षेत्र में मृत पाए गए, जिसको लेकर परिवार पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष व्याप्त है, पंचनामा ,पोस्टमार्टम व मौके पर लाश की फोटो अलग-अलग कहानी बता रही है, वहीं मृतक के बड़े भाई ने बैंक मैनेजर ,खानपुर थाना अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाया है, उन्होंने बताया सैदपुर सी,ओ, कार्यालय में अपना बयान दर्ज कराए हैं, मेरे भाई की हत्या मेंशाखा प्रबंधक की मिलीभगत है, खानपुर यस,ओ, भी शाखा प्रबंधक की तरफदारी करते नजर आ रहे हैं, जबकि 13 फरवरी को स्वतंत्र घर से बैंक के लिए निकला था, करीब 11:00 शाखा प्रबंधक हमारे घर आए, मां चिंता देवी ने कहा कि वह बैंक गए हुए हैं, बैंक मैनेजर इधर-उधर टहलते हुए फोन से वार्तालाप कर रहे थे, और फिर कहा कि पांडे फस गया , मां से कहा ,कि अगर कोई सूचना आए तो हमें बताइएगा ,यह बात सुनकर मां किसी अनहोनी की आशंका से घबड़ा कर फोन करना शुरू किया, लेकिन स्वतंत्र का फोन नहीं उठा, उसके बाद 371 वा फोन किया, तो किसी ने उठाया और कहा कि खानपुर थाने से बोल रहा हू, उसकी लाश खेत में मिली है ,सूचना मिलते ही फौरन खानपुर थाने पहुंचा, पुलिस में अरुण पांडे की तरफ से एक तहरीर किसी को बोलकर लिखवाई और अरुण के हस्ताक्षर के बाद सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, अरुण का आरोप है ,कि उससे जब हस्ताक्षर कराया गया ,वह अपने होशो हवास में नहीं थे, वही पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने के बाद उसकी तहरीर पर पुलिस मौके पर पहुंची, इसके अलावा पुलिस की पंचनामा रिपोर्ट के अनुसार मृतक के शरीर पर किसी भी तरह का जाहिरा चोट नहीं था, जबकि मृतक के परिजनों द्वारा खींची गई फोटो में पेट पर 2 स्थानोपर चोट का निशान साफ दिख रहा था,p,m, रीपोर्ट में चोटों का न आना भी संदिग्धता पैदा करता हैं, है, वरुण के अनुसार जब परिजन फोटो ले रहे थे तो पुलिसकर्मियों ने चोट पर हमसे ही कपड़ा डलवा दिया, संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु के बारे में थाना खानपुर द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई का ना होना इस बात की पुष्टि करता है की दोनों मिले हुए हैं, जिस के संबंध में पीड़ित अरुण ने पुलिस अधीक्षक गाज़ीपुर, आई,जी ,वाराणसी, से गुहार लगाई, आई,जी , के निर्देशन पर उसका कलम बंद बयान सी,ओ, द्वारा लिया गया, मृतक की मां, पत्नी सरिता देवी ,पुत्र ओम, पुत्री वैष्णवी, 7 वर्षीय कृतिका का रो रो कर बुरा हाल है, घरवालों का कहना है पूरा मामला स्पष्ट रूप से हत्या का है, लेकिन पुलिस कार्यवाही करने से कतरा रही है, क्योंकि जहां पर सड़क किनारे उसकी बाइक मिली थीं वहां से कुछ मीटर दूर अंदर खेत में उसकी लाश मिली है, घर वालों ने सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

कान्ति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम व कैमरामैन अखिलेश उर्फ गोलू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights