हमारे उत्तर प्रदेश में बिना वजह का एग्जाम शुरू हो गया है

हमारे यूपी यानी उत्तर प्रदेश में एक बिना वजह का एक्जाम शुरू हो गया है,

जिसका नाम PET है। इससे कोई नौकरी नहीं मिलती। ये बस क्वालिफाइंग एक्जाम होता है, जो सिर्फ एक साल के लिए वैलिड होता है। मतलब अगले एक साल में ग्रुप C की जो भर्ती निकलेगी उसमें शामिल होने के लिए ये एक्जाम ख़ास मेरिट से पास करना अनिवार्य है। अगर अगले साल भर्ती नहीं निकली तो इस एक्जाम का कोई मतलब ही नहीं। एक साल बाद जो इस एक्जाम के टापर्स होंगे उनको भी फिर से इस एक्जाम में अपीयर होना पड़ेगा. क्योंकि ये एक साल के लिए ही वैलिड होता है। तो एक्जाम पास करते रहिए,

साल भर नौकरी नहीं आयी तो अगले साल फिर यही एक एक्जाम दीजिए,

इसके अगले साल फिर वही काम। ये विद्यार्थियों के लिए एक दुष्चक्र जैसा बन जाने वाला है। बिना एक भी नौकरी की गारंटी के लाखों विद्यार्थी सफर करते हैं, एक्जाम देते हैं, परेशान होते हैं।

तमाम रेलवे स्टेशनों से ऐसी तस्वीरें आ रही है जो विचलित कर रही हैं, ऐसी शारीरिक और मानसिक पीड़ा से गुजरने के बाद विद्यार्थी किस तरह बेहतर पर्फार्मेंस दे पाते होंगे। इतना सब होने के बाद भी कोई सरकारी मंत्री उठेगा अपने ac वाले रूम से उठते ही भाषण देगा कि युवा योग्य नहीं हैं। शर्म वर्म अगर कुछ बचा हो तो सरकारे और नेता नगरी थोड़ा सा कर लें।

 

PET परीक्षा देने जा रहे अभ्यार्थियों की हालत देखिए…ये है बेरोज़गारी का भयानक मंजर

अगर सरकार अभ्यार्थियों के आने जाने का सही इंतज़ाम नहीं कर सकती थी तो क्या ज़रूरत थी सेंटर इतने दूर दूर देने की??

 

#uppet

#बेरोज़गारी

#उत्तरप्रदेश

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights