हर्ष फायरिंग में एक घायल, लीपापोती में जुटी पुलिस
हर्ष फायरिंग में एक घायल,
लीपापोती में जुटी पुलिस,
चंदवक का थाना क्षेत्र के पढ़च्छा गांव में, तिलक उत्सव में हर्ष फायरिंग की वजह से मंगलवार की रात को रोशन सिंह पुत्र प्रमोद सिंह जोकि तिलक में निमंत्रण पर गया था ,गोली की चपेट में आ गया, घायल अवस्था में परिजन उसे लेकर तुरंत वाराणसी के लिए रवाना हो गए, वही इलाकाई पुलिस इस मामले को दबाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है समाचार लिखे जाने तक अभी स्थानीय थाना से कोई भी कार्रवाई का ना होना यह सिद्ध करता है, कि चंदवक पुलिस अपने कर्तव्य का पालन कितना अच्छी तरह से कर रही है, जब इतनी बड़ी घटना को दबाया जा सकता है, तो ऐसे थाना अध्यक्ष से जनता न्याय की उम्मीद कैसे कर सकती है।