होमगार्ड के जवानों ने किया वृक्षारोपण मोहम्मदपुर
होमगार्ड के जवानों ने किया वृक्षारोपण मोहम्मदपुर
बिंद्रा बाजार आजमगढ़
शनिवार 22 जुलाई को गंभीरपुर थाना प्रांगण में ब्लॉक मोहम्मदपुर होमगार्ड कंपनी के जवानों के द्वारा सुबह 9:00 बजे फलदार एवं छायादार वृक्षारोपण किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश की हरियाली देश की खुशियांली के तहत आज पूरे जनपद में होमगार्ड के जवानों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिसमें जिला होमगार्ड कमांडेंट, मुख्य सचिव होमगार्ड, मंडल होमगार्ड कमांडेंट के नेतृत्व में पूरे जिले में वृक्षारोपण किया गया ब्लॉक मोहम्मदपुर कंपनी कमांडर प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में गंभीरपुर थाना प्रांगण में होमगार्ड के जवानों के द्वारा फलदार और छायादार वृक्षारोपण किया गया इस मौके पर प्रदीप मिश्रा ,रामाश्रय पांडे, लालजी, हरकेश यादव ,रामायन, अशोक पासी, विजयादव , प्रदीप मिश्रा रामसमुझ राम, सुजीत यादव, रामसेवक सरोज, हरकेश, रमेश चंद्र सरोज, बृजभुषण, सलगु सरोज, मनोज मौर्या आदि रहे