आजमगढ़ रौनापार शीला हत्याकांड में भाई-बहन सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

 

 

 

 

घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद

 

 

 

 

 

उत्तर प्रदेश आजमगढ़ रौनापार पुलिस ने शीला देवी हत्याकांड में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में भाई-बहन भी शामिल हैं। पुलिस ने घटना में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। 11 सितम्बर को दिन दहाड़े चाकू मारकर महिला की हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में लापरवाही मिलने पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने चौकी प्रभारी को निलम्बित कर दिया था।

 

 

 

बता दें कि 11 सितम्बर को रौनापार क्षेत्र में ग्राम लख्मी रोहुवार पांडेय का पूरा गांव के समीप स्थानीय गांव निवासी अभिमन्यु मौर्य एवं उनकी पत्नी शीला देवी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया था, जिसमें गंभीर रूप से घायल शीला देवी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आबादी की भूमि को लेकर चल रहे विवाद के चलते गांव के ही विपक्षियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था।

 

 

 

मृतका के पुत्र गौरव कुमार मौर्य की तहरीर पर रौनापार थाने में पांडेय का पूरा लख्मी रोहुवार ग्राम निवासी स्वामीनाथ पाण्डेय, अतुल पाण्डेय, विपुल पाण्डेय, विवेक पाण्डेय एवं उसकी बहन मुस्कान पाण्डेय को नामजद किया गया। जिले की स्वात टीम प्रथम के प्रभारी एनके तिवारी एवं थाना प्रभारी रौनापार संजय कुमार पाल के संयुक्त प्रयास से वांछित आरोपियों में स्वामीनाथ पांडेय, विपुल पांडेय,विवेक पांडेय एवं उसकी बहन मुस्कान जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में बागखालिस बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

 

 

 

विवेक के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। इस मामले में वांछित अतुल पांडेय की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

 

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम व कैमरा मैन अखिलेश उर्फ गोलू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights