राजस्थान जल जीवन मिशन में घोटाला:

*ED ने दो लॉकर से जब्त किया 9.5 किलो सोना, अनुमानित कीमत 5.86 करोड़ रुपये*

जयपुर. राजस्थान जल जीवन मिशन में घोटाले, भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को लेकर ईटी ने बड़ी कार्रवाई की है. इस घोटाले के दो संदिग्धों के बैंक लॉकर्स से ईडी ने करोड़ों रुपये का सोना बरामद किया है.बता दें कि जल जीवन मिशन में घोटाले को लेकर ईडी ने 1 सितंबर को प्रदेश के कई शहरों में छापेमारी की थी. इसी मामले को लेकर ईडी ने मंगलवार को एक रिटायर्ड आरएएस अधिकारी समेत एक अन्य के बैंक लॉकर्स की जांच की थी. अब ईडी के सूत्रों ने बताया है कि एक की बैंक लॉकर की जांच में 8 किलो सोना जब्त किया गया है. जब्त सोने की अनुमानित कीमत 4.84 करोड़ रुपये है

जबकि एक के बैंक लॉकर से 1.5 किलो सोना जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 1.02 करोड़ रुपये है. ईडी की जांच में सामने आया था कि पीएचईडी के अधिकारियों और ठेकेदारों की अन्य लोगों से भी सांठ-गांठ रही है. इसी के मद्देनजर ईडी ने 1 सितंबर को पीएचईडी के ठेकेदारों और इंजीनियर्स के साथ अन्य लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी.

पीएचईडी के तीन इंजीनियरों से ईडी की पूछताछ : जल जीवन मिशन में करीब 20 हजार करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप लगे हैं. इनमें से 900 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप तो एक ही फर्म पर हैं. जल जीवन मिशन के काम का टेंडर लेने के लिए इरकॉन का फर्जी प्रमाण पत्र पेश करने के मामले को लेकर ईडी पीएचईडी के तीन इंजीनियर्स से पहले ही पूछताछ कर चुकी है.

 

जयपुर के अलावा यहां की गई थी छापेमारी : जल जीवन मिशन में बड़े पैमाने पर धांधली और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 1 सितंबर को जयपुर, अलवर, नीमराणा, बहरोड़ और शाहपुरा में कई अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस कार्रवाई में 2.32 करोड़ रुपये नकद, 1 किलो सोने की छड़ की बरामद की गई थी. इसके अलावा कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल के साथ ही कई दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं

 

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम व कैमरा मैन अखिलेश उर्फ गोलू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights