70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों का कैम्प लगा कर बनवाया गया आयुष्मान कार्ड,

केराकत तहसील के डोभी क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी सूबे. मेजर मिथिलेश यादव निवासी बहिरी पतरही आज अपने निज निवास पर 70 वर्ष से ऊपर के तमाम महिला पुरुष के लिए निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कैम्प का आयोजन किया था । इस कैम्प में ग्राम सभा बहिरी बरहपुर तथा दुधौंडा के कुल 47 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया । दोपहर 1 बजे के बाद सर्वर की गति धीमी पड़ने के कारण काम में रुकावट का सामना करना पड़ा । कैम्प का शुभारंभ क्षेत्र के 96 वर्षीय सबसे बुजुर्ग श्री राम बली यादव जी के कर कमलों द्वारा संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न, बाबा साहब के चरणों को नमन करते हुए किया गया । इस सुनहरे अवसर पर पूरे कार्यक्रम में विशिष्टता देने के लिए कोतवाल साहब श्री अविनाश सिंह जी ,श्री अनिल सिंह ,श्री सूबेदार निषाद , श्री आत्मा खरवार, श्री ख़ुर्शीद अंसारी, श्री सुनील सिंह जी , श्री सरजू राम , श्री रामलक्षण जी , भाई सुभम् जी, जियुत राम , शिवबचन राम , रामधनी राम , उपेन्द्र चौबे , आदि गणमान्य लोग उपस्थिति थे । कार्यक्रम का संचालन श्री विशाल यादव पंचायत सहायक द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights