वाराणसी में आज शुक्रवार को कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

वाराणसी में आज शुक्रवार को कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

 

वाराणसी। ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान वे रविदास घाट से वाराणसी को गंगा में तीन जेटी की सौगात भी देंगे। इसके अलावा सीएम बीएचयू में आदर्श ग्राम सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। साथ ही रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। वहीं पंडित दीन दयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में आयोजित दो दिवसीय गतिशक्ति मल्टी मॉडल जलमार्ग शिखर सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे।

जानकारी के अनुसार बीएचयू के प्रबंध अध्ययन संस्थान में आदर्श ग्राम सम्मेलन का आयेाजन, 11 से 13 नवंबर तक होना है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। मुख्यमंत्री इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित आठ दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ सुबह 10 बजे वाराणसी में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में करेंगे। ये प्रदर्शनी 11 से 17 नवंबर तक चलेगी।

मुख्यमंत्री भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा वाराणसी के रविदास घाट पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सात जेटी का उद्घाटन और आठ जेटी का शिलान्यास करेंगे। इसमें वाराणसी के रामनगर, रविदास घाट ओर कैथी में जेटी का उद्घाटन सीएम योगी करेंगे। इसके अलावा चंदौली के बलुआ घाट, गाजीपुर के कलेक्टर घाट, बलिया में उजियार घाट बरौली और शिवपुर में जेटी का उद्घाटन मुख्यमंत्री वाराणसी से करेंगे।

 

मुख्यमंत्री दोपहर में दो दिवसीय गतिशक्ति मल्टी मॉडल जलमार्ग शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। इस सम्मेलन का आयोजन बडालालपुर स्थित दीन दयाल हस्तकला संकुल में होगा। कार्यक्रम में बांग्लादेश, भूटान, नेपाल के अलावा कई राज्यों को भी जोडने की कोशिश होगी। सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनेवाल, पीयूष गोयल, श्रीपत नायक और डॉ महेन्द्र पांडेय के अलावा यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी मौजूद रहेंगे। यह सम्मेलन जलमार्ग क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान देने के साथ प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के बारे में व्यापक जागरूकता का संचार करेगा।

 

वहीं 11 नवंबर को कैबिनेट मंत्री पियूष गोयल भी वाराणसी में बीएचयू स्थित इन्क्यूबेशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यहां वे स्टार्टअप करने वाले युवाओं से बातचीत करेंगे। इसके बाद दीन दयाल हस्तकला संकुल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके उपरांत वे टेक्सटाइल से जुडे उद्यमियों से संवाद करेंगे और देर शाम दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights