दरोगा की वर्दी पहनकर वसूली करने वाला तमंचा सहित गिरफ्तार

दरोगा की वर्दी पहनकर वसूली करने वाला तमंचा सहित गिरफ्तार

 

गाजीपुर।

 

पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अपराध तथा अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के कुशल पर्यवेक्षण में थाना दुल्लहपुर पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में सक्रिय एक फर्जी उपनिरीक्षक की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर थाना पुलिस दिनांक 01/01/2023 से ही पतारसी सुरागरसी में जुटी हुई थी।

कल दिनांक 06/01/2023 को समय 18:00 बजे थानाध्यक्ष दुल्लहपुर प्रवीण यादव के द्वारा मय पुलिस टीम के अमारी गेट पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग की जा रही थी कि, चेकिंग के दौरान जरिये दूरभाष सूचना मिली कि ग्राम धामूपुर में कुछ लोगो के द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया है जो उ0नि0 की वर्दी पहनकर गांव में जांच के लिए आया है और एक व्यक्ति से ₹10000/- की मांग कर रहा है, उसके हाव भाव संदिग्ध प्रतीत हो रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम ग्राम धामूपुर पहुँची जहाँ पर गांव के ही रहने वाले रविन्द्र यादव पुत्र बृजमोहन यादव निवासी धामूपुर थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर द्वारा पूरी घटना की जानकारी देते हुए पुलिस को बताया गया की उक्त व्यक्ति जो अपने आप को पुलिस उप निरीक्षक बता रहा था, मेरे पास आकर कहा की वह SI संजय है और उसकी नियुक्ति थाना दुल्लहपुर में है और बताया कि तुम्हारे खिलाफ एक लड़की ने रेप का प्रार्थना पत्र दिया है अगर तुम चाहते हो की मैं तुम्हे जेल न भेजूं तो मुझे ₹10000/- दे दो, मुझे संदेह हुआ तो मैंने इसे रोक लिया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी, कहकर पुलिस को एक प्रार्थना पत्र भी प्रदान किया, जिसके आधार पर अभियुक्त संजय कुमार पुत्र स्व0 हरिकिसुन राम निवासी धरिया थाना मरदह जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अदद नाजायज तमंचा .315 बोर व एक सेट पुलिस वर्दी, फर्जी पुलिस ID फर्जी नेम प्लेट के साथ अन्य चीजे बरामद हुई है। अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व मे भी जेल जा चुका है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 04/23 धारा 170 ,171,389,420 IPC व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है,अन्य विधिक कार्यवाही सम्बन्धित थाना द्वारा प्रचलित है।

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम व कैमरामैन अखिलेश उर्फ गोलू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights