अकस्मात मौत से सनसनी,
अकस्मात मौत से सनसनी,
चंदवक थाना क्षेत्र के बंतरी ग्राम निवासी 60 वर्षीय कलावती देवी पत्नी लल्लू यादव की आकस्मिक मौत बना लोगों में कौतूहल का विषय,
जानकारी के लिए बता दें कलावती देवी मोढैला बाजार में बाजार करने आई थी, दुकान की बेंच पर बैठी हुई थी जैसे ही उठने के लिए तत्पर हुई इनकी मौत हो गई, यह यह देख लोग भयभीत हो गए, आनन-फानन में लोगों ने घरवालों को सूचित किया, घरवाले बिना पुलिस को सूचना दिए, लाश लेकर घर चले गए, इनकी मौत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, कि आखिर इनकी मौत, ठंड , हृदयाघात या किसी अन्य कारण से हुई है,