फांसी लगाकर अधेड़ ने किया आत्महत्या
फांसी लगाकर अधेड़ ने किया आत्महत्या
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के चिल्हीरामपुर गांव में अधेड़ ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी 55 वर्षीय विनोद सिंह पुत्र स्व.राम पति सिंह घर से कुछ दूर कच्चे मकान के खण्डहर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। गुरूवार को सुबह 7 बजे परिवार वाले खोजते हुये पुराने कच्चे मकान के खण्डहर में पहुंचे तो वहां का दृश्य देखकर हतप्रभ रह गये। विनोद का निष्प्राण शरीर हवा में झूल रहा था। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। घटना के सम्बन्ध में मृतक की पत्नी रीना देवी का कहना है कि शरीर से कमजोर होने के साथ हीं उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नही थी, जिसकी दवा चल रही थी। पुलिस मामले में विधिक कार्यवाही करने के उपरांत शव को अन्त्त्यपरीक्षण हेतु भेज दिया।