22 साल पुराने मामले में मुख्तार अंसारी समेत चार आरोपियों के बयान दर्ज,

लखनऊ

 

22 साल पुराने मामले में मुख्तार अंसारी समेत चार आरोपियों के बयान दर्ज,

 

*वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एमपी एमएलए कोर्ट में दर्ज हुए मुख़्तार के बयान,*

 

आरोपी यूसुफ चिश्ती, आलम और लालजी यादव ने कोर्ट में पेश होकर दर्ज कराए बयान,

 

मामले में अंतिम बहस 24 जनवरी को होगी,

 

लखनऊ जेल में बंद रहने के दौरान मुख्तार अंसारी और उसके गुर्गों पर दर्ज हुआ था मामला,

 

जेल में बंद कैदी चांद से मारपीट का है मामला,

 

तत्कालीन जेलर, डिप्टी जेलर को धमकाने का भी है आरोप।

 

चांद नामक बंदी की पिटाई से रोकने पर मुख्तार ने जेलर ,डिप्टी जेलर को धमकाया था,

 

1 अप्रैल सन 2000 को थाना आलमबाग में दर्ज हुआ था मामला।

 

तत्कालीन जेलर एसएन द्विवेदी, डिप्टी जेलर बैजनाथ राम ने दर्ज कराया था मामला,

 

जेल में बंद चांद को बुरी तरह से पीटने का है आरोप।

 

बीच बचाव के दौरान जेलर और डिप्टी जेलर पर हमले,धमकाने का मुख्तार और उसके गुर्गों पर आरोप,

 

जेल में पथराव का भी आरोप।

कांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम व कैमरामैन अखिलेश उर्फ गोलू

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights