बिल्डिंग मटेरियल की दुकान से कई लाख की चोरी,
बिल्डिंग मटेरियल की दुकान से कई लाख की चोरी,
चंदवक, स्थानीय थाना क्षेत्र के बगेरवां स्थित, चौबे बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान को बीती रात चोरों ने बड़े इत्मीनान सेखंगाल डाला,
जानकारी के लिए बताते चलें आशुतोष चौबे पुत्र हृदय शंकर चौबे निवासी ,ग्राम, हटवां, थाना चंदवक की बिल्डिंग मटेरियल की दुकान ग्राम बगेरवां स्थित है, दुकान बंद कर वह अपने घर चले गए थे, बीती रात चोरों ने उनकी दुकान से, 10 टन सरिया, एक टन चैनल, खिड़की दरवाजा 3 टन, 1 टन पिलर रिंग, ट्राली रिंग 8 पीस, वेल्डिंग मशीन 3 पीस,चपसा, ग्लेंडर , ट्राली जग, के साथ-साथ छोटे बड़े औजार भी उठा ले गए, पूरे सामानों की कीमत लगभग आठ से दसलाख की बताई जा रही है , तहरीर के आधार पर चंदवक पुलिस जांच में जुटी है,