देश के विकास में सहायक है बिजली विभाग के लाइनमैन- जेसीआई चेतना

देश के विकास में सहायक है बिजली विभाग के लाइनमैन- जेसीआई चेतना

                      *जौनपुर:* जनपद की महिलाओं की अग्रणी संस्था जेसीआई जौनपुर चेतना ने बिजली विभाग के लाइनमैन एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया। 

  संस्था अध्यक्ष सोनी जायसवाल ने उपस्थित लाइनमैन चंदन कुमार, प्रदीप कुमार प्रजापति, धर्मराज पटेल, संतोष यादव, रवि कुमार और प्रदीप कुमार को अंगवस्त्रम पुष्पगुच्छ और उपहार देकर सम्मानित करते हुए कहा की देश के विकास में आप सभी लाइनमैन बंधुओं का साइलेंट रुप से विशेष सहयोग रहता है। आप लोग शांति पूर्वक साइलेंट वर्कर के रूप में नगर वासियों को अंधेरे से उजाले की तरफ ले जाने का काम करते हैं। 

         कार्यक्रम में उपस्थित जेई गुलाबचंद ने इस सम्मान के लिए जेसीआई संस्था का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार के सम्मान से लाइनमैन भाइयों में आत्मविश्वास बढ़ता है,

       कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष/जोन कोऑर्डिनेट अभिलाषा श्रीवास्तव, सचिव मीरा अग्रहरि, कोषाध्यक्ष सरला माहेश्वरी, शारदा गुप्ता, रिंकी जायसवाल, ममता केसरवानी, मंजू जायसवाल, सुधा बैंकर, प्रतिमा गुप्ता, वंशिका सिंह, संचिता बैंकर, डॉक्टर आकांक्षा द्विवेदी, अनीता गुप्ता, ममता केसरवानी, अंजू जायसवाल, ममता कश्यप, रविंदर कौर, ज्ञानेश्वरी गुप्ता उपस्थित रही। आए हुए सभी अतिथियों पदाधिकारी और सदस्यों का आभार कार्यक्रम संयोजक शारदा गुप्ता ने व्यक्त किया !

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम व कैमरामैन अखिलेश उर्फ गोलू

मधु हेल्थ केयर मुहम्मद पुर आजमगढ़ के तरफ से महाशिवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासियों को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights