प्रतापगढ़: कॉस्मेटिक दुकान संचालिका की हत्या, शव खेत में पाए जाने से सनसनी,
प्रतापगढ़: कॉस्मेटिक दुकान संचालिका की हत्या, शव खेत में पाए जाने से सनसनी,
*प्रतापगढ़:* थाना आसपुर देवसरा अंतर्गत गांव भाटपट्टी निवासी सब्जी व्यवसाई महेंद्र वर्मा की पत्नी जानकी भाटपट्टी गांव में ही कॉस्मेटिक की दुकान चलाती थी। अन्य दिनों की भांति कल बुधवार की शाम अपनी दुकान बंद कर वह घर के लिए निकली। किंतु घर नहीं पहुंची। घरवालों ने खोजबीन शुरू की तो रात करीब 9 बजे घर से करीब सौ मीटर दूर एक खेत में उसका रक्तरंजित शव देखा गया।
घटना की सूचना तत्काल थाना आसपुर देवसरा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहराई से छानबीन एवं जांच पड़ताल शुरू कर दी और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा गया।
मृतका जानकी के चेहरे और सिर पर धारदार हथियार से चोट के निशान देखे गए। परिजन की तहरीर पर आसपुर देवसरा पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।
बताया जाता है कि 10 दिन पहले भी मृतका की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने से सामान जलकर राख हो गया था। दुकान संचालिका जानकी की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया।