प्रेमी जोड़े ने शादीकर थाने में किया आत्मसमर्पण,
प्रेमी जोड़े ने शादीकर थाने में किया आत्मसमर्पण,
चंदवक, स्थानीय थाना क्षेत्र के चंदवक बाजार निवासी, रवि सोनकर पुत्र अशोक सोनकर, गोनौली, थाना चंदवक, जिला जौनपुर, निवासीनी एक युवती के प्रेम सबंध में पढ़कर शनिवार को दोनों ने मंदिर में जाकर शादी कर लिया, शादी उपरांत लड़की लड़कों ने अपनी सुरक्षा के दृष्टिगत, चंदवक थाने में आत्मसमर्पण कर दिया, जिसकी चर्चा क्षेत्र में जोरों पर चल रही है, मालूम हो की यही जोड़ा आज से लगभग 4 माह पूर्व घर से भाग गए थे, जिसकी सूचना थाने पर दी गई थी ,पुलिस दबाव में दोनों हाजिर हुए ,सुविधा शुल्क लेकर समझौता करा कर छोड़ दिया गया था, उस समय लड़की की उम्र नाबालिक में थी लिहाजा दोनों शांत हो गए, लड़की बालिक होते ही लड़के से शादी रचा कर थाने में सिलेंडर कर दिया, घरवालों व पुलिस के बहुत समझाने के बावजूद भी लड़की लड़के के साथ रहने की जिद पर अड़ी है, और आधार कार्ड दिखा कर अपने को बालिक सिद्ध करने पर तुली हुई है, अब देखना है, कि इस नाजुक स्थिति में चंदवक पुलिस, दोनों को सुरक्षा प्रदान करती है या मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय करती है,