अनियन्त्रित बाइक पलटी तीन घायल एक की इलाज के दौरान मौत
अनियन्त्रित बाइक पलटी तीन घायल एक की इलाज के दौरान मौत
खबर जौनपुर जनपद के चन्दवक क्षेत्र के बर्मलपुर का बताया जा रहा है
जहा वाराणसी आज़मगढ़ मार्ग पर गोमती पुल के समीप अपाची सवार तीन युवक
अपने घर बलुई से चन्दवक किसी कार्य से मोटरसाइकिल से जा रहे थे की गोमती नदी पुल से सौ मीटर दुरी पर एल मोड़ पर
बाइक अनियंत्रित होकर सड़क कर किनारे 15फीट खाई मे जा गिरी जिससे अमरनाथ निषाद पुत्र रविंद्र निषाद20 वर्ष
शनि पुत्र राजेश निषाद 19वर्ष व राज गौरव पुत्र सुरेंद्र 20 वर्ष निवासी बलुई तीनो गंभीर रूप से घायल हो गये
सुचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे मे लेकर तीनो को सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र बीरीबारी भेज दिया
जहा डाक्टरो की टीम ने अमरनाथ निषाद की हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया है।
वही वाराणसी डाक्टरो ने अमर नाथ निषाद को मृत घोषित कर दिया
उसकी मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया
क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम