प्रतापगढ़: सब्जी विक्रेता अनिल साहू की निर्मम हत्या, लोगों में आक्रोश,
*प्रतापगढ़: सब्जी विक्रेता अनिल साहू की निर्मम हत्या, लोगों में आक्रोश,
*5 सूत्रीय सौंपा गया ज्ञापन*
प्रतापगढ़:* जिले के कोतवाली थाना नगर अंतर्गत किना का पुरवा, जोगापुर निवासी 36 वर्षीय मुंबई में सब्जी विक्रेता अनिल साहू की गांव के ही कथित कुछ लोगों द्वारा रंजिशन चाकू से गोदकर गत 11/12 जून की रात को निर्मम हत्या कर दी गई। जिसकी नामजद एफआईआर अपराध संख्या 354/2023, धारा147, 148, 149, 302, 394 के तहत 6 लोगों के विरुद्ध मृतक के भतीजे अभिषेक साहू द्वारा दर्ज कराई गई।
निर्मम हत्या से परिजनों एवं लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। पोस्टमार्टम के उपरांत लाश को दफनाने के लिए मृतक के परिजनों ने हत्या आरोपियों के घर के बाहर कब्र खोदना शुरू कर दी। जिससे हड़कंप मच गया। लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाया। परिजनों द्वारा 5 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिया गया। जिसमें हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी, आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी, शस्त्र लाइसेंस तथा प्रधानमंत्री आवास की मांग की गई है।
पुलिस द्वारा हत्याकांड में नामित नामजद लोगों में से कुछ को हिरासत में लिए जाने की अपुष्ट सूचना है। अनिल साहू की निर्मम हत्या से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्रतापगढ़ साहू समाज के अध्यक्ष राजेंद्र साहू और महामंत्री महेंद्र गुप्ता एडवोकेट सहित तमाम पदाधिकारी, ग्रामीण एवं लोग उपस्थित रहे।