शाहगंज कोतवाली पुलिस का अजब कारनामा रंगे हाथ धराए चोर को पुलिस ने छोड़ा*

*शाहगंज कोतवाली पुलिस का अजब कारनामा रंगे हाथ धराए चोर को पुलिस ने छोड़ा*

 

*जौनपुर।* शाहगंज कोतवाली पुलिस का अजब कारनामा चर्चा का विषय बना हुआ है। चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस ने थाने से छोड़ दिया और पुलिस पर पीड़िता से जबरन समझौता कराने का भी आरोप लगाया जा रहा है। पुलिस मामले में कुछ भी कहने से बचती रही।

षाहगंज के खुटहन मार्ग सुरिस गांव निवासी लीलावती पत्नी इंद्रेश पासवान के मकान का रविवार की रात ताला तोड़कर चोरों ने नगदी समेत तीन लाख से अधिक के जेवरात पार कर दिया था। चोरी के दौरान ही परिवार के लोग खुटहन थाना क्षेत्र के अमरेथू गांव स्थित एक रिश्तेदार के घर आयोजित मांगलिक कार्यक्रम से लौटे तो टूटा ताला देख दंग रह गए। अंदर पहुंचे परिवार के लोगों ने कमरे में छिपे एक चोर को दबोच लिया। जिसकी पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया।

आरोप है कि प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे पीड़ित परिवार के ही दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। चोर की पिटाई और गम्भीर हालत का हवाला देते हुए पुलिस ने दबाव बनाकर समझौता करा दिया। इस समझौते में एक दलाल की भूमिका भी रही। पीड़िता लीलावती का आरोप है कि सोमवार को देवर व पुत्र तहरीर लेकर कोतवाली पहुंचे। जहां पुलिस ने देवर व पुत्र पर चोर को पीटने का आरोप लगाते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया। करीब आठ घंटे हिरासत में रखने के बाद घर में चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए चोर से गृहस्वामी का लिखित समझौता कराकर छोड़ दिया। लेकिन बरामद आभूषण व नगदी का क्या हुआ यह किसी को पता नहीं है। पीड़िता लीलावती का आरोप है कि पुलिस ने दबाव बना कर समझौता कराया है। मेरा आभूषण व नगदी भी नही मिला, ना ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

कोतवाली प्रभारी जनार्दन यादव ने बताया कि दोनों पक्षों ने सुलह समझौता कर लिया है। पीड़ित द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है। पीड़ित को हिरासत में रखने की बात से इंकार किया।

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights