खबर जनपद जौनपुर के चन्दवक थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है
खबर जनपद जौनपुर के चन्दवक थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है
जहा खुज्जी केराकत मार्ग पर देवलास पुर के पास केराकत जा रही तेज रफ़्तार से ईगो कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई मे जा गिरी जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया
वही स्थनीय लोगो ने एम्बुलेंस फोन कर घायल को सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र बीरीबारी भेज दिया
जहा डॉक्टरो की टीम ने चालक की हालत नाजुक देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है
वही घायल चालक हरीशचंद्र पुत्र शिवजी सिंह ग्राम कच्छवान थाना चाँदवक जनपद जौनपुर का बताया जा रहा है