सी ,एच, ओ व आशा बहुओ ने शोषण के खिलाफ किया प्रदर्शन,
सी ,एच, ओ व आशा बहुओ ने शोषण के खिलाफ किया प्रदर्शन,
चंदवक, स्थानीय थाना क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र बीरी बारी पर आशा बहू व सी, एच ,ओ के कर्मचारियों ने अपने शोषण को लेकर अधीक्षक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया, जानकारी के लिए बताते चलें पेमेंट लगाने के लिए पैसे की धन उगाही की वजह से क्षेत्र की सभी आशा बहू व,सी, एच, ओ ने मिलकर अधीक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया इन लोगों का आरोप है कि पैसा न देने पर जांच की धमकी दी जाती है, वही अधीक्षक ने बताया कि यह ड्यूटी ठीक से नहीं करती हैं, एक बार जांच किए थे तो सारे सेंटर बंद पाए गए इसलिए वह हमारे ऊपर दबाव बनाने की प्रक्रिया के तहत ऐसा कर रही हैं