रामदेव मेमोरियल पीजी कॉलेज रानीपुर रजमो में रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मोहम्मदपुर/आजमगढ़
रामदेव मेमोरियल पीजी कॉलेज रानीपुर रजमो मोहम्मदपुर में रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें स्नातक एवं परास्नातक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया रंगोली प्रतियोगिता में 6 ग्रुप ने प्रतिभाग किया जिसमें से जानवी ग्रुप D का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा और वह प्रथम स्थान पर रही द्वितीय स्थान पर प्रिया ग्रुप D एवं तृतीय स्थान पर प्रज्ञा ग्रुप C रही मेहंदी प्रतियोगिता में नादिया ग्रुप E प्रथम स्थान पर रही द्वितीय स्थान पर राधा ग्रुप C एवं तृतीय स स्थान पर हिना ग्रुप D रही है
इन प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डॉक्टर आलोक कुमार वर्मा, मोहम्मद सादीक एवं श्री वरुण कुमार रहे। पर्यवेक्षक के रूप में श्रीमती माया सिंह श्री शैलेश कुमार एवं श्री रविंद्र राम थे तथा प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्रबंधक श्री डी.सी यादव प्राचार्य डॉक्टर अमरनाथ यादव एवं बरखू चौहान के सानिध्य में हुआ जिसमें डॉक्टर राजेश कुमार डॉक्टर आदित्य, श्री अनिल, नेहा,सोनी, मनीष, दिनेश, संजय, अमर, रणबहादुर इत्यादि प्रवक्ता गण उपस्थित रहे ।