ब्लाक मुहम्मदपुर के ग्राम अंबरपुर निवासी किराना व्यवसाई सत्य प्रकाश बरनवाल का बेटा अंकित बरनवाल के जज बनने
ब्लाक मुहम्मदपुर के ग्राम अंबरपुर निवासी किराना व्यवसाई सत्य प्रकाश बरनवाल का बेटा अंकित बरनवाल के जज बनने
पर क्षेत्र में बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है । सोमवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद ने पहुंचकर जज अंकित बरनवाल को बधाई दिया और कहा कि अंकित बरनवाल के जज बनने से सिर्फ परिवार ,गांव का नाम ही नहीं बल्कि जिले व प्रदेश का नाम भी रोशन हुआ है हमारे तरफ से यह शुभकामना है कि अंकित बरनवाल और आगे जाएं, उन्होंने कहा कि युवाओं को अंकित बरनवाल की लगन व मेहनत से सीख लेनी चाहिए बताते चलें कि निजामाबाद तहसील क्षेत्र के अंबरपुर निवासी सत्य प्रकाश बरनवाल के पुत्र अंकित बरनवाल ने पीसीएस जे की परीक्षा में 12वीं रैंक लाकर जिले का नाम किया रोशन किया लखनऊ से घर पहुँचने पर रिश्तेदार समेत गांव वालों का स्वागत करने का तांता लगा हुआ है, अमरपुर गांव के ग्राम प्रधान पिंटू सरोज ने जाकर उन्हें बधाई दिया । अंकित बरनवाल ने बताया कि कक्षा 1 से 8 तक ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल संजरपुर ,कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की शिक्षा नवोदय विद्यालय जीवनपुर में तथा हाईस्कूल वर्ष 2013 में 93% अंक तथा कक्षा 12 की परीक्षा वर्ष 2015 में 84% के साथ पास किया.राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय विशाखापट्टनम से ला की पढ़ाई पूरा किया.आंध्र प्रदेश में ही रहकर 2 साल कनिष्ठ सहायक के रूप में उच्च न्यायालय में कार्य किया.,एल एल एल एम ( मास्टर आफ लॉ ) की पढ़ाई डॉ भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ से कर रहे थे कि ,इसी बीच रिजल्ट आया। 2015 में ही कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में 1262 में रैंक लाया.
माता बेबी बरनवाल कक्षा 8 पास है जो गृहणी है दो बहन हैं एक बैंक की तैयारी और दूसरी चार्टर्ड अकाउंटेंट की तैयारी कर रही हैं.अंकित ने सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया l