पीस कमेटी की बैठक संपन्न  बिंद्रा बाजार आजमगढ़

पीस कमेटी की बैठक संपन्न

बिंद्रा बाजार आजमगढ़

 

जन्माष्टमी और चेहल्लुम के त्यौहार को देखते हुए थाना गंभीरपुर में पीस कमेटी की एक आवश्यक बैठक थाना प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को संपन्न हुई। पीस कमेटी के बैठक में थाना प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह ने जन्माष्टमी और चहल्लुम के त्यौहार को शकुशल मनाये जाने के संबंध में जानकारी दिया और कहा कि कही किसी को किसी प्रकार की दिक्कत हो तो वह हमें अवगत कराये। इसके अलावा यदि क्षेत्र में कोई कही अवैध गांजा या कच्ची शराब बिकने की सूचना हो तो उसे बताएं। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया की शासनादेश का पालन करने हेतुआग्रह करते हुए बताया कि शासन स्तर से आए आदेश के अलावा किसी को कुछ भी करना अनुमति नहीं है त्योहार को शांति पूर्वक मनाये

इस अवसर पर मुख्य रूप से एस एस आई मदन गुप्ता , एस आई अनुज पांडेय ,  हेड कांस्टेबल महेंद्र कुमार डेट कांस्टेबल इंद्रपाल राम अवतार स्नेही,राजेन्दर प्रसाद ,प्रधान जिया लाल यादव, सन्तोष कुमार,कन्हैया लाल अरबिंद यादव उर्फ पिन्टू,भाजपा मंडल अध्यक्ष अवधेश चौहान, सफीउल्लाह ,सुनील चौहान, राधेश्याम, प्रमोद विश्वकर्मा सफीउल्लाह, मो आरिफ आदि  सैकडो लोग उपस्थित थे।

 

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ आजमगढ़ विजय कुमार गौतम व थाना प्रभारी गम्भीर पुर आजमगढ़ विजय कुमार जी की खास रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights