सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर हुआ मानहानि का केस दर्ज
सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर हुआ मानहानि का केस दर्ज
विधायक व सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर मानहानि का वाद दर्ज किया गया है। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय,एमपी एमएलए कोर्ट ने जातिगत टिप्पणी को लेकर शिवकुमार यादव के प्रार्थनापत्र पर वाद दर्ज किया है। सुनवाई के लिए 23 सितंबर की तिथि तय की गई है। मुंगराबाद शाहपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता शिवकुमार यादव ने कहा कि 21 अगस्त को शाम पांच बजे निभापुर बाजार में मित्रों के साथ था। सोशल मीडिया के जरिये ओमप्रकाश राजभर का इंटरव्यू देखा। उन्होंने वादी के समाज की जाति को अपमानित करने के लिए कहा कि जिसकी बुद्धि 12 बजे खुलती है। उसे समझ लीजिए कैसी जाति होगी।