जौनपुर:चन्दवक थानान्तर्गत कई घरों में सेंधमारी के साथ मोटरसाइकिल की चोरी
जौनपुर:चन्दवक थानान्तर्गत कई घरों में सेंधमारी के साथ मोटरसाइकिल की चोरी
*चंदवक*,
स्थानीय थाना क्षेत्र के बीरी बारी(हरिजन बस्ती) की रहने वाली, नगीना पत्नीस्वर्गीयप्रेमनाथ के घर में बीती रात सेंध मार कर, कनफूल, छड़ा, चांदी सिकडी,छजोढी पायलट लेकर फरार हो गए वहीं बीरी बारी निवासी, राकेश सिंह उर्फ पप्पू पुत्र अनिरुद्ध सिंह व आदर्श सिंह पुत्र नन्हे सिंह के मकान के पीछे से भी सेंध मारी की थी, परंतु सफल नहीं हो सके, वही बीती रात लगभग 10:00 बजे रात अपने पिता प्रभु यादव को ट्रेन पकड़ने करण यादव ग्राम शिवरामपुर (खुर्द) थाना केराकत निवासी डोभी स्टेशन पर आया था, जैसे ही वह अपने पिता को ट्रेन पर बैठ कर के वापस आया उसकी मोटरसाइकिल संख्या यूपी 65 डी आर 5823 पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया जिसकी सूचना तुरंत 112 पर कॉल कर दिया गया पुलिस भी तत्काल मौका मोआना पर जुड़ गई परंतु अभी तक मोटरसाइकिल का कहीं आता पता नहीं चल पाया, लिखित तहरीर पढ़ चुकी है पुलिस जांच में जुटी हुई है,