जौनपुर: चंदवक, पिकेट ड्यूटी से छात्रा की साइकिल की चोरी क्षेत्र में बना चर्चा का विषय

जौनपुर: चंदवक, पिकेट ड्यूटी से छात्रा की साइकिल की चोरी क्षेत्र में बना चर्चा का विषय

स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित चंदवक चौराहा शिव मंदिर के पास पिकेट ड्यूटी कर रहे सिपाहियों के रहते हुए भी बीकाम छात्रा की साइकिल का चोरी होना बना चर्चा का विषय*,

जानकारी के लिए बता दें की कुछ छात्राएं दूर-दराज से आकर चंदवक चौराहा शिव मंदिर के प्रांगण में अपनी साइकिल खड़ी कर ऑटो से कॉलेज चली जाती थी, उन्हें विश्वास रहता था की बगल में सिपाही बैठे रहते है तो उसकी सुरक्षा सुनिश्चित समझ कर क्लास करने चली जाती थी, घटना सोमवार की है, निकिता विश्वकर्मा पुत्री देवदत्त विश्वकर्मा जोकि रत्नूपुर (उमर वार) की निवासिनी है, सुबह 9:00 बजे अपनी साइकिल मंदिर परिसर में खड़ी कर कर्रा कॉलेज पर अध्ययन के लिए चली गई, वापस करीब पौने दो बजे आई तो देखा कि उसकी साइकिल अपने स्थान पर नहीं थी पिकेट ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों के बहुत प्रयास के बाद भी उस छात्र की साइकिल उपलब्ध नहीं हो सकी, छात्रा ने आज संवाददाता को बताया की महोदय मैं अति गरीब छात्रा हूं, मेरी साइकिल उपलब्ध कराने का प्रयास करें, साइकिल ना होने की वजह से मैं विद्यालय जाने में असमर्थ हूं, पुलिस सूचना पर उसने बताया की टिकेट ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों को तो ज्ञात ही है एप्लीकेशन देने से क्या फायदा,

 

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम व कैमरा मैन अखिलेश उर्फ गोलू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights