मकान तोड़ते समय दीवाल गिरने से मजदूर की मौत
मकान तोड़ते समय दीवाल गिरने से मजदूर की मौत
गंभीरपुर /आजमगढ़।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कमरावा गांव में बृहस्पतिवार को शाम लगभग 5:00 बजे एक जर्जर मकान का छत तोड़ते समय दीवाल गिरने से प्रेम कुमार 45 वर्ष पुत्र कुंदन निवासी कमरावा की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार कमरावा गांव निवासी प्रेम कुमार 45 वर्ष पुत्र कुंदन गांव निवासी अयूब का जर्जर मकान तोड़ने का ठेका लिया था और उसी को तोड़ रहा था गुरुवार को शाम लगभग 5:00 बजे दीवाल गिर गई जिसमें प्रेम कुमार दब गया। अगल-बगल के लोग उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।