दिवंगत शिक्षक परिवारों को सहयोग कड़ी में प्रदेश में अग्रणी भूमिका निर्वहन कर रही टीचर्स सेल्फ केयर टीम आज़मगढ़ को प्रोत्साहित करने पहुचें T.S.C.T. प्रदेश अध्यक्ष
प्रेस विज्ञप्ति
दिवंगत शिक्षक परिवारों को सहयोग कड़ी में प्रदेश में अग्रणी भूमिका निर्वहन कर रही टीचर्स सेल्फ केयर टीम आज़मगढ़ को प्रोत्साहित करने पहुचें T.S.C.T. प्रदेश अध्यक्ष
जनपद आज़मगढ़ गोल्डन फार्च्यून होटल के सभागार में टीचर्स सेल्फ केयर टीम जनपद आज़मगढ़ के जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारियों को एक कार्यक्रम के दौरान टी.एस.सी.टी. प्रदेश अध्यक्ष श्री विवेकानंद आर्य जी द्वारा प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और पूरी टीम को ऊर्जान्वित किया गया। बताते चलें कि पूरे प्रदेश से लगभग 1 लाख से अधिक शिक्षक इस टीम से जुड़े हैं जिसमे से अकेले आज़मगढ़ जनपद से चार हजार शिक्षकों ने अगस्त माह में चार दिवंगत शिक्षक परिवारों को प्रति परिवार पचास रूपये मात्र अंशदान करके 50 लाख एवं चारों परिवार को लगभग दो करोड़ से अधिक की आर्थिक सहायता पहुंचायी | जिला मीडिया प्रभारी अरबिंद कुमार राय ने बताया की उपरोक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रदेश अध्यक्ष श्री विवेकानंद आर्या जी का जिला टीम द्वारा माल्यार्पण, बुके एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया | जिला संयोजक दुर्गेश पाण्डेय एवं जिला प्रवक्ता मनोज राय द्वारा प्रदेश अध्यक्ष जी को अंगवस्त्रम प्रदान किया गया, कार्यक्रम का संचालन जिला सहसंयोजक जनार्दन यादव द्वारा किया गया | तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद जी द्वारा आज़मगढ़ के शिक्षकों द्वारा शिक्षक हित में सर्वाधिक बढ़चढ़कर सहयोग करने हेतु सभी सहयोगी शिक्षकों को संत पुरुष कहकर आज़मगढ़ के ब्लॉक जनपद सदस्य शिक्षकों के जिज्ञासाओं का निराकरण किया गया एवं अमूल्य सुझाव देकर सभी शिक्षकों से tsct से जुड़कर दिवंगत सहयोगी शिक्षक परिवारों को सहयोग करने की भावुक अपील भी की गयी | इसके बाद जनपद आज़मगढ़ के समस्त ब्लॉक टीम पदाधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने उन्हे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया | उपरोक्त कार्यक्रम में जिला सहसंयोजक धर्मेंद्र कुमार, दिनेश यादव, यशवंत यादव, वैभवकान्त श्रीवास्तव, सुभाष यादव एवं सैकड़ों ब्लॉक पदाधिकारी शिक्षक उपस्थित रहे |