मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत ब्लाक मुहम्मदपुर
मुहम्मदपुर
मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत ब्लाक मुहम्मदपुर
में कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई जो विभिन्न गांव से होकर ब्लॉक मुहम्मदपुर में पहुंची जहां पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के बने शिलापट्ट पर नतमस्तक हुई। बताते चले कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 21 गांव की कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ नंदाव ,असाढा, गोसड़ी ,गोठाव, इनावभार, कमरावा, परशुरामपुर, नगवा चक मुक्ति ,अरारा ,रीवा, गंगापुर काजी, लुहसा मुबारकपुर, गंभीरपुर ,सिंघड़ा, उत्तरगावां, कलंदरपुर,बसिरहां, हुसेपुर ,दयालपुर, धरनीपुर बिसयां आदि गांव से चलकर मुहम्मदपुर पहुंची जहां पर ब्लाक में सुरक्षित रखा गया। खंड विकास अधिकारी डॉक्टर आराधना त्रिपाठी ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश के तहत 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक विभिन्न गांव से कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसका उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करना ,साथ ही साथ लोगों में देशभक्ति की भावना जागृति करना है ।इस अवसर पर मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी डॉ आराधना त्रिपाठी, एडीओ पंचायत श्रवण कुमार , प्रधान जुल्मधारी यादव,मंतोष यादव, आनंद सरोज ,राकेश यादव, नागेंद्र प्रसाद ,जेपी यादव ,ऋषिकेश प्रजापति, लालधारी, खण्ड प्रेरक अजय सिंह,हरिकेश,सुरेश कुमार गौतम,राम जनम गुप्ता, बिरेन्द्र ,आदि लोग उपस्थित थे।