गड्ढे में गिरने से युवती की मौत
गड्ढे में गिरने से युवती की मौत,
प्राप्त समाचार के अनुसार चंदवकक थाना क्षेत्र के मढ़ी गांव के पास नहर के किनारे गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए खोद कर छोड़े गए गड्ढे में गिरने से एक की मौत व एक को बचा लिया गया, मढ़ी गांव निवासी, अर्चना व आंचल पुत्री रामबली विश्वकर्मा जोकि बाबा कामदेव इंटर कॉलेज की छात्रा थी आज सुबह करीब 7:30 बजेदोनों बहने अपने खेत पर जा रही थी की नहर के किनारे खोदकर छोड़े गए गड्ढे में अचानक पैर फिसलने से 17
वर्षीयआंचल गड्ढे में गिर कर डूबने लगी, उसे बचाने के लिए अर्चना ने प्रयास किया, प्रयास के दौरान वह भी उस गड्ढे में जाकर डूबने लगी संजोग ही था, गांव के ही राजेंद्र कुमार ने अर्चना को तो बचा लिया परंतु आंचल की मौत हो चुकी थी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पी,एम के लिए भेज दिया, बताते चलें कि गैस पाइप बिछाने के लिए 15 से 20 फीट गड्ढा खोदकर कार्यदाई संस्था ने छोड़ दिया था जिसमें बरसात का पानी भरा हुआ था जिसके कारण आज दुर्दांत दुर्घटना घटी।
क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम