चंदवक: फरार अभियुक्तगण के घर कुर्की का नोटिस चस्पा,
चंदवक: फरार अभियुक्तगण के घर कुर्की का नोटिस चस्पा,
चंदवक, स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसा (कोइनारे) निवासी विकास निषाद पुत्र मुरलीधर व अभियुक्ता अनीता पत्नी स्वर्गीय रंजीत निषाद पुत्री सुभाष निषाद ग्राम, धर्मपुर ,थाना, गौराबादशाहपुर, जिला ,जौनपुर, के घर पर चंदवक,पुलिस द्वारा कुर्की की नोटिस चस्पा की गई,
बताते चलें कि अभियुक्त गणों के खिलाफ मुकदमा संख्या 114 /24,धारा, 498, 323,504,307 का मुकदमा पंजीकृत है और कोर्ट से फरार चलने के कारण कुर्की का आदेश पारित हुआ, कुर्की का आदेश आते ही हल्का इंचार्ज एस,आई, सीताराम,एस,आई, त्रिपत नारायण सिंह, कांस्टेबल अंतिमा शर्मा के साथ गांव में पहुंच कर मूनादी के साथ-साथ डुगडुगी बजाते हुए दोनों अभियुक्तों के घर कुर्की की नोटिस चश्मा कर गांव वालों को जानकारी दी,
क्रांति फाऊंडेशन दूत न्यूज चैनल ब्योरो चीफ़ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम कैमरामैन अखिलेश उर्फ गोलू