जौनपुर: तेज रफ़्तार पिकअप की चपेट में आने से ईरिक्शा चालक की मौत,
*अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से ईरिक्शा चालक की मौत,*
*जौनपुर।* सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खानपुर गांव के समीप देर रात अनियंत्रित पिकअप ने ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी जिससे ई रिक्शा चालक की मौके पर मौत हो गई। पिकअप सवार मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ईरिक्शा को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है तथा जांच—पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खानपुर जौनपुर शाहगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात जौनपुर की तरफ से आ रहे ईरिक्शा वह शाहगंज की तरफ से जा रहे अनियंत्रित पिकअप ने ईरिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। इससे ई रिक्शा चालक अकरम 30 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ईरिक्शा चालक सवारी छोड़ने के लिए जौनपुर गया था। वापस लौटते समय जैसे ही खानपुर के पास पहुंचा था कि अनियंत्रित पिकअप में उसे टक्कर मार दी। टक्कर मारते हुए भाग गया।
आवाज सुनकर आस पास की मौजूद लोग इकट्ठा हो गये। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो को कब्जे में लेते हुए शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।