कबीरुद्दीनपुर में हत्या के बाद जिलाधिकारी ने उठाया कठोर कदम, लेखपाल को किया निलम्बित,

*जौनपुर।* गौराबादशाहपुर स्थित ग्राम कबीरूद्दीनपुर में जमीन विवाद को लेकर किशोर की तलवार से गर्दन काटकर निर्मम हत्या करने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लापरवाह लेखपाल जगदीश यादव को निलंबित कर दिया। साथ ही राजस्व निरीक्षक मुन्नी लाल के खिलाफ कार्यवाही हेतु रिपोर्ट शासन को भेज दिया। मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह जघन्य अपराध है। जिसने भी इस अपराध को कारित किया है, उसे कठोर दंड दिया जायेगा। मामला 40 साल पुराना है। सिविल कोर्ट में भी चल रहा है। जमीन विवाद के जांच के लिए एडीएम/राजस्व आरए चौहान को नामित किया गया है। मजिस्ट्रियल जांच कर के तीन दिन में आख्या देंगे।
*विवादित जमीन सुलझा देता राजस्व विभाग तो नहीं होती इतनी बड़ी घटना*
लगभग 40 साल विवादित जमीन को लेकर बुधवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने हल्का लेखपाल को त्वरित निलंबित कर दिया। साथ ही राजस्व निरीक्षक मुन्नी लाल के खिलाफ कार्यवाही हेतु रिपोर्ट शासन को भेज दिया। कयास लगाये जा रहे हैं कि जिस तरह जिलाधिकारी द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुये गैरजिम्मेदार अधिकारी को निलंबित किया गया। उसी तरह अगर समय रहते राजस्व विभाग वर्षों पुरानी जमीनी विवाद को सुलझा देता तो शायद आज इतनी बड़ी घटना नहीं घटती। फिलहाल अक्सर विवादित जमीन को लेकर खूनी संघर्ष होते देखा और सुना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights